Saturday, November 14, 2020

Diary Ke Panne MCQ डायरी के पन्ने’ MCQ Class 12 Vitan Chapter 4 Part 4

Diary Ke Panne  MCQ डायरी के पन्ने’ MCQ  Class 12 Vitan Chapter 4

Attempt the Quiz Here :

https://quizizz.com/join/quiz/5faed143df84a8001b98b03a/start
https://quizizz.com/join/quiz/5faed20628fe96001c699e20/start
https://quizizz.com/join/quiz/5faed27a458146001b8b7938/start
https://quizizz.com/join/quiz/5faed2de584903001b311f84/start






diary ke panne summary class 12 डायरी के पन्ने पाठ का सारांश diary ke panne anne frank diary ke panne ke lekhak diary ke panne question answers dairy ke panne class 12 hindi vitan summary hindi vitan class 12 डायरी के पन्ने के लेखक डायरी के पन्ने समरी डायरी के पन्ने ऐन फ्रैंक डायरी के पन्ने का सारांश हिंदी में ऐनी फ्रैंक सारांश ऐनी फ्रैंक की डायरी इन हिंदी डायरी का एक पन्ना summary

डायरी के पन्ने ऐन फ्रैंक
Diary Ke Panne Anne Frank


diary ke panne summary class 12 डायरी के पन्ने पाठ का सारांश diary ke panne anne frank diary ke panne ke lekhak diary ke panne question answers dairy ke panne class 12 hindi vitan summary hindi vitan class 12 डायरी के पन्ने के लेखक डायरी के पन्ने समरी डायरी के पन्ने ऐन फ्रैंक डायरी के पन्ने का सारांश हिंदी में ऐनी फ्रैंक सारांश  ऐनी फ्रैंक की डायरी इन हिंदी डायरी का एक पन्ना summary - डायरी के पन्ने डच भाषा में लिखी ऐन फ्रैंक की डायरी है .युद्ध में चलते इतिहास बनते हैं ,बदलते हैं और बिगड़ते भी हैं .युद्ध से भौगोलिक नक्शा बदल जाता है .कई बार ख़ास इलाकों के मनुष्यों ,जाति और संस्कृति का नामोनिशान समाप्त कर देता है युद्ध . एन फ्रैंक की बहुचर्चित डायरी दो साल के उसी अज्ञातवास के दरमयान लिखी गयी थी .अपने तेरहवें जन्मदिन १९४२ में जब उसे सफ़ेद और लाल कपड़े की जिल्दवाली
डायरी के पन्ने
डायरी के पन्ने
नोटबुक दी गयी ,तभी उसने यह तय कर लिया था कि इस नोटबुक को वह अपने डायरी बनाएगी .डायरी उसने उपहार में ही मिली गुड़िया - किट्टी को संबोधित करके लिखनी शुरू की . गोपनीय जीवन की तब शुरुवात नहीं हुई थी ,लेकिन महीने भर के अन्दर वह नौबत आ पड़ी .एन की डायरी लिखना जारी रहा . आखिरी हिस्सा उसने अगस्त ,१९४४ को लिखा ,जिसके तीन दिन बाद वह दूसरे सात लोगों समेत नाज़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गयी .संयोग से उसकी डायरी पुलिस के हाथ नहीं लगी और यातनागृह से जीवित निकल आने वाले ऑटो फ्रंक्स ने जब उसे पढ़ा ,तो वे अपनी छोटी - सी - बिटिया के लेखन की गहराई और नाज़ी दमन के दस्तावेज़ के रूप में उस लेखन महत्व के कायल हो गए .उन्होंने हर संभव कोशिश करके १९४७ में इस डायरी को प्रकाशित करवाया और धीरे - धीरे वह दुनिया की सबसे अधिक पढ़ी जाने किताबों की सूचि में शामिल हो गयी . 
यह डायरी इतिहास के एक सबसे आतंक प्रद और दर्दनाक अध्याय के साक्षात अनुभव का बयान करती है .हम यहाँ उस भयावह दौर को किसी इतिहासकार की निगाह से नहीं ,सीधे भोक्ता की निगाह से देखते हैं और यह भोक्ता ऐसा है ,जिसकी समझ और संवेदना बहुत गहरी तो है ही ,उम्र के साथ आपने वाले दूषण से पूरी तरह अछूती भी है .इस पुस्तक के हिंदी अनुवाद में इसका परिचय देते हुए ठीक ही लिखा गया है - "इस डायरी में भय ,आतंक ,भूख ,प्यार ,मानवीय संवेदनाएँ ,प्रेम ,घृणा ,बढती उम्र की तकलीफें ,हवाई हमले के डर ,पकडे जाने का लगातार डर ,तेरह साल के उम्र के सपने ,कल्पनाएँ ,बाहरी दुनिया से अलग - थलग पड़ जाने की पीड़ा ,मानसिक और शारीरिक जरूरतें ,हँसी - मज़ाक ,युद्ध की पीड़ा ,अकेलापन सभी कुछ है .यह डायरी यहूदियों पर ढाए गए जुल्मो का एक जीवंत दस्तावेज़ है . "


Amazing Quotes Stories Watch awesome videos

No comments:

Post a Comment

MCQ Formal Letter Letter to Editor Class 10th 11th 12th Term-1 || Formal Letter format

MCQ Formal Letter Letter to Editor Class 10th 11th 12th Term-1 || Formal  Letter format  1] A Formal Letter Should Be _________ To Have The ...